पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रे में फंसे वाहनों को निकाले जाने के बाद लाहौल और स्पीति जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को लेकर अहम फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने लाहौल से मनाली के वाहनों की आवाजाही रोक दी है। ये फैसला रोहतांग और उपरी हिस्से में बर्फ पढ़ने और ठंड की वजह से बर्फ जमने के कारण लिया है। बता दें कि उपरी रोहतांग और कोकसर में पारा -10 से भी नीचे लुढ़क गया है।
ऐसे में बर्फ जमने से वाहनों की फिसलन बढ़ने लगी है। किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इसलिए ही प्रशासन ने लाहौल से मनाली के लिए वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। शनिवार को भी वाहन कोकसर के पास वाहनों की लाइन लगी पर उन्हें मनाली की तरफ रवाना नहीं किया गया।
इसके चलते ही जिला लाहौल स्पीति प्रशासन ने ये फैसला लिया है। अब लाहौल घाटी से रोहतांग दर्रा होकर मनाली के लिए वाहन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच ही जा पाएंगे। इसके बाद और पहले कोई भी वाहन रोहतांग दर्र को पार नहीं कर पाएगा।