दिवाली पर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार सुबह ही पाकिस्तानी सेना ने LOC पर सीजफायर तोड़ते हुए भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान की तरफ से की गई इस फायरिंग में BSF का 1 और आर्मी के 3 जवान शहीद हो गए जबकि 4 नागरिकों की भी मौत हुई है।
वहीं, सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 3 कमांडो और 5 जवान ढेर कर दिए। भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी बंकरों को भी तबाह कर दिया है। इसके अलावा फ्यूल डम्प और लॉन्च पैड भी तबाह किए गए हैं। करीब 12 पाकिस्तानी सैनिक जवाबी कार्रवाई में घायल हुए हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के 4 इलाकों में सीजफायर तोड़ा। अभी भी गोलीबारी जारी है।