अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति ने उपायुक्त मंडी को एक ज्ञापन सौंपकर जिले के सुंदरनगर शहर में नेशनल हाइवे के साथ बनाए जा रहे फुटपाथ को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। समिति के प्रदेश संगठन सचिव मुंशी राम की अगुवाई में उपायुक्त ऋगवेद मिलिंद ठाकुर दिए गए इस ज्ञापन में 23 अक्तूबर की घटना का जिक्र किया गया है जिसमें इसी फुटपाथ पर चढ़कर एक कार एचपी 65-6398 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । इस हादसे में एक व्यक्ति पुष्प राज की जान चली गई थी।
ज्ञापन में कहा गया कि यह फुटपाथ भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड यानि बीबीएमबी द्वारा बनाया जा रहा है जो सड़क से उंचा न होकर सड़क के लेवल का ही तैयार हो रहा है। इस बारे में इसी साल 11 फरवरी जब यह फुटपाथ बनना शुरू हुआ था तो एसडीएम सुंदरनगर को 173 लोगों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया था । जिसमें कहा था कि कोई भी फुटपाथ सड़क से डेढ़ दो फुट उंचा बनाया जाता है ताकि यदि गलती से कोई गाड़ी टकरा भी जाए तो फुटपाथ पर न चढ़ पाए।
समिति का कहना है कि इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और इसका काम सड़क के बराबरी पर किया जाता रहा। समिति का आरोप है कि विरोध के बावजूद भी बीबीएमबी के अधिकारियों ने काम जारी रखा है और इसी के चलते दुर्घटना हो गई व एक व्यक्ति की जान चली गई। मांग की गई है कि यह हादसा बीबीएमबी के अधिकारियों की मनमानी से हुआ है और वह ही इसके लिए जिम्मेवार है। ऐसे में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए व प्रभावित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए।