Follow Us:

राज्यपाल ने मीडिया कर्मियों को दी प्रेस दिवस की बधाई, बोले- कोरोना काल में योद्धा बनकर सामने आए मीडिया कर्मी

पी. चंद |

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडिया कर्मियों को हार्दिक बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज को जागरूक करने के साथ-साथ समाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत में स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद भी मीडिया ने अपने दायित्व का निर्वहन किया है।

राज्यपाल ने कहा कि यह कोरोना महामारी का समय है, जिससे आज पूरी दुनिया प्रभावित हुई है। लेकिन, कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे अनेक मीडिया कर्मी कोरोन योद्धा बनकर सामने आए हैं। सरकारों द्वारा समय समय पर जारी किये गये दिशानिर्देशों की जानकारी लोगों तक पहुंचना और जागरूकता का काम करने से लेकर सही जानकारी देने में मीडिया की भूमिका सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि आज हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने की ओर अग्रसर हैं इस का कारण हमारे कोरोना योद्धा भी हैं।