देवभूमि कहे जाने वाले प्रदेश हिमाचल में रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। National Crime Record Bureau रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल में 50 फिसदी से ज्यादा रेप के मामलों में नाबालिग इससे पीड़ित हुए हैं। NCRB के मुताबिक हिमाचल में 258 रेप पीड़ित मामले रिकार्ड किए गए है जिसमें 148 नाबालिग हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि 99 प्रतिशत पीड़ितों के आरोपी उनके ही जानकार है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 पीड़ित ऐसे हैं की उम्र 6 साल के कम है, 13 पीड़ितों की आयु 12 से कम, 67 पीड़ितों की आयु 16 से कम और 69 पीड़ितों की आयु 18 से कम से कम है जो कि पूरे प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। उतर भारत में हिमाचल के अलावा पंजाब एक ओर राज्य है जहां 50 फिसदी नाबालिग रेप विक्टिम हैं। इसी आयु वर्ग में जम्मु और कश्मीर, उतराखंड और हरियाणा राज्य में रेप के कम मामले हैं।
बता दें 2015 में भी हिमाचल में 284 में से 150 रेप पीड़ित थे जिनकी आयु 18 साल से कम थी और 5 की आयु 6 साल से कम थी।