Follow Us:

एशियाई खेलों में कांस्य पदक लेकर लौटे वरुण वालिया का मंडी में जोरदार स्वागत

desk |

मंडी: स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वरुण वालिया ने कांस्य पदक जीत कर  इतिहास रच दिया है. जिला मंडी पहुंचने पर जिला मंडी स्वात संघ के अध्यक्ष नरेंद्र वालिया ने पहाड़ी टोपी पहनाकर वरुण को सम्मानित किया और सभी सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया और बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की महासचिव संतोषी शर्मा ने बताया कि इंडोनेशिया में 24 से 29 जून तक चल रहे 5वें ऐशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से वरुण वालिया ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
वरुण वालिया जूनियर बालक वर्ग-42 किग्रा में इरानी बॉक्सर से सेमीफाइनल राउंड में पराजित हुआ। भारतीय टीम में 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें की 8 खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक दो रजत पदक और चार कांस्य पदक अर्जित किए
इस प्रतियोगिता में एशियाई देश के भारत, नेपाल, श्रीलंका, बंगलादेश, आफगानिस्तान, ईरान, जापान, चाइना, उजबेकिस्तान, इंडोनेशियन समेत 16 देशों ने भाग लिया वरुण वालिया को राज्य स्वात संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।