मंत्रिमंडल के कुछ फ़ैसलों को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि चार जिलों में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। इसके पीछे क्या वजह है। यदि किसी ने काम पर जाना है और वापस लौटना है तो मुश्किल होगी। ये जनविरोधी फ़ैसला है। राठौर ने पीएम और सीएम पर तंज कसते हुए कहा की कोरोना को लेकर अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार संवेदनहीन सरकार है। भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा कारोना प्रभावित देश बन गया है।
हिमाचल में मामले लगातार बढ़ रहे हैं मौत का ग्राफ भी चढ़ रहा है। गांव के गांव संक्रमित हो गए हैं। सरकार कोरोना पर नियंत्रण पाने में असफल सिद्ध हुई है। समय रहते जो कदम उठाने चाहिए थे वह नहीं उठाए गए। मुख्यमंत्री अस्पतालों की हालत न देखकर सिर्फ सचिवालय और घर से बैठकर आदेश दिए जा रहे हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है। विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है उसको लेकर सरकार राजनीति करने का आरोप लगा रही है। सरकार के नेता रैलियां कर रहे हैं। नड्डा के स्वागत में भीड़ एकत्रित करने की क्या जरूरत थी क्या उस भीड़ से कोरोना नहीं फैलता है। प्रदेश में जनता एवं सरकार के लिए अलग अलग कानून है? भाजपा की आपसी लड़ाई भी जगजाहिर हैं।