पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। लाहौल घाटी के ऊंचाई वाले गांवों सहित समस्त स्पीति घाटी ठंड की चपेट में है। कोकसर दारचा समेत घाटी में तापमान शून्य से 12 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया है। ठंड के लगातार बढ़ रहे प्रकोप से लोग अपने घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हो रहे हैं।
यहां की झीलें भी जमने लगी हैं। वहीं स्पीति घाटी में पानी की पाइपें जमने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे लोगों को पानी के लिए ठंड से भरे मौसम में भटकना पड़ रहा है। वहीं कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोग बर्फ को पिघला कर गुजारा कर रहे हैं।
स्थानीय लोग अपने घरों के भीतर आग जला कर अपने आप को गर्म रखने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं, ठंड के कारण गाड़ियों के इंजन बहुत ठंडे हो रहे हैं, जिसके चलते चालकों को वाहन स्टार्ट करने में दिक्कत पेश आ रही है।