Follow Us:

BJP कार्यकारिणी की मीटिंग शुरू, चुनावों पर होगी चर्चा

पी. चंद, शिमला |

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शिमला में राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में शुरू हो गई है। कार्यकारणी के 300 सदस्य बैठक में पहुंचे हुए हैं, जबकि अन्य सदस्यों के दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है। वैसे हिमाचल बीजेपी में 330 सदस्य हैं।

दो दिन तक चलने वाली कार्यकारिणी की बैठक में चारों लोकसभा के सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर वीरेंद्र कश्यप, राम स्वरूप सहित विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल सहित सभी बड़े नेता पहुंच चुके हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के शाम तक बैठक में पहुंचने की उम्मीद है। बीजेपी हिमाचल प्रभारी मंगल पांडेय भी बैठक में मौजूद हैं। बैठक के पहले दिन कांगड़ा के सांसद शांता कुमार ने अपने भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत की।

कोटखाई मामले में सरकार के खिलाफ लाएगी निंदा प्रस्ताव

बीजेपी कार्यकारिणी के पहले दिन कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले में सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा। ये प्रस्ताव बीजेपी के मुख्य सचेतक सुरेश भारद्वाज लाएंगे। सुरेश भारद्वाज का कहना है कि हिमाचल में कानून व्यवस्था के बुरे हाल हैं। प्रदेश में वन माफिया, खनन माफिया एवं अन्य सभी तरह के माफिया काम कर रहे हैं। सरकार और पुलिस बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह विफल रही है।