हिमाचल विधानसभा चुनावों के नतीजे आने में अभी दो हफ्तें बाकी हैं। जिसमें किसकी सरकार बनेगी ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह केरल में अपना समय बीता रहे हैं। शुक्रवार को केरल पहुंचे वीरभद्र कोटय्य्म के अथरैय्या आयुर्वेदिक सेंटर में ट्रीटमेंट ले रहे है। 10 साल पहले भी वीरभद्र इसी सेंटर में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के लिए आए थे।
वीरवार को दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट में आय से अधिक संपति के मामले में सुनवाई के बाद वीरभद्र ने केरल का रूख किया था। वीरभद्र की कोर्ट में बार-बार पेश ना होने की एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया था। वहीं आय से अधिक संपति मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी तक टाल दी है।
वीरभद्र को Z PLUS सिक्योरिटी मिली हुई है जिसके चलते उन्हें किसी से भी मिलने की मनाही है। साथ ही वीरभद्र ने चुनावों को लेकर अभी किसी तरह के कमेंट्स से मना किया।
बता दें प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई थी जो कि लगभग 75 फिसदी के आस पास थी।