Follow Us:

लॉन्च होने से पहले लीक हुई Redmi Note 9T 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शाओमी का नया Redmi Note 9T 5G स्मार्टफोन 8 जनवरी 2021 को लॉन्च होने वाला है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस अगामी हैंडसेट को Amazon Germany वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके फीचर की जानकारी मिली है। अब इस डिवाइस को शॉपिंग वेबसाइट से हटा दिया गया है। गजिमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Redmi Note 9T 5G स्मार्टफोन ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और गोल आकार में तीन कैमरे मिलेंगे।       

Redmi Note 9T 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 9T 5G स्मार्टफोन 6.53 इंच के एफएचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल होगा। साथ ही फोन में दो स्पीकर के साथ Dimensity 800U प्रोसेसर, LPPRDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को अगानी रेडमी नोट 9T 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। रेडमी नोट 9T 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि कंपनी इस अगामी हैंडसेट की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी।