Follow Us:

NSUI ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, पुलिस का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड 8 साल से 2 साल करने की मांग

पी. चंद |

एनएसयूआई ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कॉन्ट्रैक्ट कम करने और सरकारी नौकरियों के आवेदन में आयु सीमा में एक साल की छूट देने की मांग की है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहित ठाकुर ने कहा कि कोरोना के दौरान पुलिस जवान हर मोर्चे पर दिन रात अपनी सेवाएं देते रहे। सरकार को चाहिए की उनका कॉन्ट्रैक्ट पीरियड 8 साल से कम कर 2 साल किया जाए।

मोहित ठाकुर ने कहा कि महामारी की वजह से बहुत से युवा एक निश्चित आयु सीमा से उपर चले गए है। जिस कारण बहुत से नौकरियों के आवेदन वह लोग नहीं कर पाए और सरकारी नौकरियां लेने में वंचित रह गए। अभी हाल में ही निकली हुई पुलिस भर्ती में जो इस महामारी के कारण बहुत समय बाद निकली है जिसके कारण ऐसे बहुत से युवा जो काफी समय से इसका इंतज़ार कर रहे थे वह उम्र सीमा लांघ गए है। सरकार तो बिल्कुल मानवता का पथ भटक गई है। एनएसयूआई ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि इस विषय पर नजर डालें और हजारों युवाओं के भविष्य का फैसला करें।