Follow Us:

शिमलाः कूड़ा उठाने के लिए इस्तेमाल होंगी छोटी गोल्फ कार्ट मशीन, रिज पर हुआ डेमो

पी. चंद, शिमला |

शिमला शहर में साफ-सफाई और कूड़ा उठाने के लिए अब गोल्फ कार्ट जैसी सफाई मशीनें इस्तेमाल में लायी जाएगी। शिमला के रिज मैदान में गोल्फ कार्ट मशीन का ट्रायल हुआ। जिसके बाद इसके लिए टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन मशीनों की खरीद की जाएगी ताकि समय की बचत के साथ शहर को साफ सुथरा रखने में आसानी हो।

स्मार्ट सिटी मिशन के एमडी आबिद हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एयरपोर्ट में गोल्फ कार्ट जैसी मशीन को कूड़ा उठाते देखा था। नगर निगम को शिमला शहर में भी सफाई के लिए ऐसी मशीन इस्तेमाल करने को कहा था जिसके बाद इस मशीन का आज रिज मैदान पर डेमो लिया गया। आबिद हुसैन ने बताया कि शहर की छोटी गलियों और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ये छोटी सफाई मशीनें कारगर साबित होगी और जल्द ही मशीनों की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी।