हिमाचल के फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। Asian Football Federation ने हिमाचल को ‘सी’ लाईसेंस सर्टिफिकेट कोर्स करवाने की मंजूरी प्रदान की है। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (HPFA) की ओर से फुटबॉल खेल के क्षेत्र में लगातार दी जा रही बेहतरीन सेवाओं को उपलब्धियों के चलते यह बड़ी सफलता मिली है।
एचपीएफए के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (एचपीएफए) राज्य में अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ (एआईएफएफ) ‘डी’ लाईसेंस सर्टिफिकेट कोचिंग कोर्स करवाता रहा है। उन्होंने बताया कि एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने प्रदेश की उपलब्धियों और बेहतर कार्य क्षेत्र में योगदान के लिए यह जिम्मेवारी सौंपी है।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में उत्तर भारत की प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन संघ द्वारा किया गया। इसके अलावा अनेकों राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिताएं करवाई गई हैं।
इन जगहों पर होगा ‘सी’ सर्टिफिकेट कोर्स
एशियाई फुटबॉल परिसंघ द्वारा देश भर में जिन स्थानों पर ‘सी’ लाईसेंस कोचिंग कोर्स करवाने के लिस योग्य राज्यों की सूची जारी की है। इसमें पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को भी जगह मिली है। हिमाचल प्रदेश के अलावा गोवा, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, राजस्थान, मिंजोरम, हरियाणा, मेघालय, केरल, गुजरात, चंडीगढ़, सिक्कम, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और एआईएक पटियाला (पंजाब) में ‘सी’ लाईसेंस करवाने की मंजूरी मिली है। भारत में यह कोचिंग कोस मई, 2018 से आरंभ किया जाना है।
विदेशों में इन जगहों पर होगा ‘सी’ लाईसेंस कोर्स
एशियाई फुटबॉल परिसंघ द्वारा भारत के अलावा विदेशों में ‘सी’ लाईसेंस सर्टिफिकेट कोचिंग कोर्स करवाया जाएगा। इसमें कोरिया रिपब्लिक, साऊदी अरब, सीरिया, ऊजबेक्स्तिान, आस्ट्रेलिया, नेपाल, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई, म्यांमार, ईरान, इंडोनेशिया, इराक, वियतनाम, कंबोडिया, फिलिपिंस, भूटान, बंगलादेश, भूटान, थाईलैंड, जोर्डन, तुर्मेकिस्तान, मालदीव, हॉन्गकांग, लेबनान, मंगोलिया, मलेशिया, जापान, मकाऊ, तेजिक्स्तिान, कतर और नॉर्थ मारिना आयलैंड में इस कोचिंग कोर्स को करवाने की मंजूरी मिली है।
‘सी’ लाईसेंस करने के लिए ये मानदंड जरूरी
एएफसी सी लाईसेंस सर्टिफिकेट कोचिंग कोर्स करने के लिए प्रशिक्षु के लिए ये मानदंड तय किए गए हैं। तय मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षु का फुटबॉल खेल में अनुभव, फिटनेस स्टेट्स, फिजिकल व मेडिकली फिटनेस, कोर्स के दौरान सौ फीसदी उपस्थिति, प्रशिक्षु का व्यवहार, खेल के प्रति अखंडता, कोचिंग प्रतिबद्धता, कोचिंग क्षमता, लिखन और पढऩे की क्षमता, ग्रासरूट और एएफसी पूर्व अपेक्षित परीक्षा में हिस्सा लिया होना अनिवार्य है।