बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। इसके साथ ही आज से देश सहित प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू हो गया है। प्रदेश में शनिवार शाम तक कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 80 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 952 हो गई है।
आज आए मामलों में बिलासपुर से 2, हमीरपुर से 2, कांगड़ा 3, मंडी 15, और शिमला से 9 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 56 हजार 833 हो गया है। इसमें से 717 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 55 हजार 152 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। बता दें कि शनिवार को प्रदेश में 2541 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 1285 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 19 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 1237 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।