Follow Us:

मंडी: पुलिस ने साइबर ठगी के 21 लाख वसूल कर लोगों को लौटाए

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला पुलिस ने पिछले एक साल में साइबर धोखाधड़ी के 13 मामलों में ठगे गए लोगों को उनके 21 लाख रूपए लौटाए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि यह ठगी पेटीएम पिन व सख्याओं के साझा करने, एटीएम कालोनिंग, डेबिट,क्रेडिट या एटीएम का विवरण साझा करना, पिन ओटीपी, सीवीवी, कार्ड का नाम व कार्ड नंबर आदि बताने, धोखाधड़ी वालों साइटों से आनलाइन शॉपिंग, धोखेबाजों द्वारा भेजे गए आनलाइन लिंग को संचालित करना व धोखाधड़ी खातों में नकद जमा करना, लाटरी, विदेशों से उपहार व लक्की ड्रा आदि के चक्कर में आने से हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों को इस तरह के धोखे से बचना चाहिए व इस तरह की कोई जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।