प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने G-7 शिखर सम्मेलन में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। G-7 शिखर सम्मेलन इस बार कॉर्नवॉल में जून में आयोजित होगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले भारत का दौरा करेंगे। दुनिया की फार्मेसी के रूप में भारत पहले से ही दुनिया के 50 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन की आपूर्ति करता है। ब्रिटेन और भारत ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान एक साथ मिलकर काम किया है।