Follow Us:

धूमल परिवार ने एक साथ किया मतदान, वित्त राज्य मंत्री अनुराग भी रहे मौजूद

डेस्क |

ग्राम पंचायतों के पहले चरण के चुनाव में धूमल परिवार ने अपने पंचायत क्षेत्र में मतदान किया। समीरपुर में मतदान केंद्र पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष और एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण धूमल ने लाइन में लगकर सादगी में अपनी बारी का इंतजार कर मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। 

केंद्रीय राज्य वित्‍त मंत्री अनुराग ठाकुर ने मतदान करने के बाद कहा कि मतदान करने से सभी को इक्ट्ठे होने का अवसर मिलता है और अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने क्षेत्र के बढि़या लोगों को चुनें। क्योंकि मतदान सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए मतदान करके अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करने के लिए सभी लोग आगे आए। 

बजट पर बोलते हुए अनुराग ने कहा कि हिमाचल को कभी बजट का इंतजार नहीं करना पड़ता है और बजट के अलावा भी हिमाचल की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि जिन किसानों के मन में भ्रम फैलाने का काम करने वालों की वजह से किसान परेशान हुए हैं। ऐसे में मोदी सरकार के मंत्री किसानों को राहत देने में लगे हुए है।