Follow Us:

काजा में 2 पंचायतों का मतदान संपन्न, मतगणना हुई जारी

पी. चंद |

काजा खंड के तहत 2 पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। दोनों पंचायतों में कुल 1876 मतदाता थे। इनमे से 1197 ने मतदान किया। ऐसे में दोनों पंचायतों का कुल मतदान 63.80% रहा। काजा खंड की काजा और खुरीक पंचायत में मतदान हुआ है। इसके अलावा 11 पंचायत पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए है। खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि काजा में तापमान माइनस 7 रविवार को रहा। लेकिन इसके बाबजूद लोगों ने मतदान में काफी रुचि दिखाई। दोनों पंचायतों में अच्छा मतदान हुआ है। नए मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। कोविड नियमों के तहत शांतिपूर्वक मतदान हुए है । मतगणना जारी हो चुकी है। 

काजा पंचायत 
काजा 1
कुल मतदान 243, 
प्रतिशत=56.37%

काजा 2
कुल मतदान=169, 
प्रतिशत= 53.84%

काजा 3
कुल मतदान=165, 
प्रतिशत =66.06%

काजा 4
कुल मतदान=120
प्रतिशत= 55.83%

कूलिंग
कुल मतदान=165, 
प्रतिशत=71.51%

काजा 6
कुल मतदान=106, 
प्रतिशत=69.81%

काजा 7
कुल मतदान=149, 
प्रतिशत= 55.70%

कुल मतदान=679 
कुल मतदाता  1117
प्रतिशत=60.78%

खूरिक पंचायत…
रंगरिक वार्ड 1 
कुल मतदान 100 प्रतिशत 68.44%

रंगरिक वार्ड 2 
कुल मतदान 134 प्रतिशत 65.04%

रंगरिक वार्ड 3
कुल मतदान 112
प्रतिशत 69.13%

रंगरिक वार्ड 4
कुल मतदान 128 प्रतिशत 73.14%

रंगरिक वार्ड 5
कुल मतदान 44, प्रतिशत 68.24%