Follow Us:

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में आज 1137 पंचायतों में मतदान होगा। आज सुबह आठ बजे से 1137 पंचायतों में वार्ड सदस्य, उपप्रधान, प्रधान, पंचायत समिति औऱ जिला परिषद सदस्यों के लिए वोट पड़ेंगे। इसके के लिए 6457 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। करीब 12 हजार पुलिस कर्मी और गृह रक्षक सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है जो शाम 4 बजे तक चलेगा।

तीसरे चरण के चुनाव में आज 3632 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।  3632 में 739 प्रधान, 831 उपप्रधान और 2062 वार्ड सदस्य के उम्मीदवार हैं। तीन चरणों में 559 ग्राम पंचायतों के 3271 वार्डों में वोट डाले जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि अंतिम चरण में जिला कांगड़ा की 264 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जायेंगे। अंतिम चरण में विकास खण्ड बैजनाथ की 16, विकास खण्ड भवारना की 14, विकास खण्ड देहरा की 25, विकास खण्ड धर्मशाला की 9, विकास खण्ड फतेहपुर की 22, विकास खण्ड इंदौरा की 17, विकास खण्ड कांगड़ा की 18, विकास खण्ड लम्बागांव की 16, विकास खण्ड नगरोटा-बगवां की 15, विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की 17, विकास खण्ड नूरपुर की 17, विकास खण्ड पंचरूखी की 11, विकास खण्ड परागपुर की 25, विकास खण्ड रैत की 20 और विकास खण्ड सुलह की 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।