Follow Us:

जिला परिषद के चुनावों में शिमला से भाजपा का सफाया, 3 साल की नाकामियों का जनता ने दिया जवाब: कांग्रेस

पी. चंद |

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। भाजपा के सारे खोखले दावे सामने आ गए हैं। जनता भाजपा के झूठे वादों को जान गई है जिससे इन चुनावों में भाजपा का सफाया हो गया है। यह बात आज शिमला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष यशवन्त छाजटा ने कही।

छाजटा ने कहा कि शिमला जिला में जिला परिषद के 24 वार्ड हैं, जिसमें कांग्रेस के 12 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है जबकि बीजेपी के 4 प्रतयाशी ही जीत पाए हैं।  पांच स्वतंत्र और तीन सीपीआईएम के जीते हैं। भाजपा बड़े बड़े दावे कर रही थी लेकिन इनकी जारी की गई लिस्ट के अनुसार 4 ही प्रत्याशियों को जीत नसीब हुई है। चुनावों में भाजपा का सफाया हो गया है।

उन्होंने कहा कि पंचायत समिति और पंचायत प्रधानों की पूरी डिटेल जल्द सार्वजनिक की जाएगी और भाजपा के झूठ को लोगों के सामने लाया जाएगा। यह जनादेश वीरभद्र सिंह की पूर्व में रही सरकार के कामों के कारण मिला है। भाजपा के तीन साल की नाकामियों के कारण जनता ने सरकार को नकारा है। पूर्व की सरकार की योजनाएं ही चलाई जा रही हैं। नया काम कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रकिया सम्पन्न हो गई है। कुलदीप राठौर ने गंगू राम को आब्जर्वर बनाया है। वह चैयरमेन व वाईस चैयरमेन की नियुक्तियों में पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे।