बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कांगड़ा के सांसद शांता कुमार ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। सांसद ने कहा कि हमला कि भारत के इतिहास में ये शर्मनाक एवं निंदनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उनका परिवार जमानत पर चल रहा है। बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में वीरभद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया गया है, जिसपर जनमत संग्रह के माध्यम से हिमाचल में बीजपी सरकार बनाएगी। अब सिर्फ तीन माह तक इस मुख्यमंत्री और सरकार को झेलना होगा, उसका बाद बीजेपी का धमाका होगा।
कुछ नहीं कर पाएगा आलाकमान
शांता ने कहा कि गुड़िया मामले को लेकर सरकार और पुलिस ने जो लापरवाही बरती है। उससे साफ पता चलता है कि इसमें बड़े लोगों का हाथ है। मुख्यमंत्री पर तो पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप थे लेकिन इस मामले में लापरवाही भी मुख्यमंत्री की पोल खोलता है। यहीं नहीं, उनके अपने नेता उनसे खुश नहीं है और इस बार आलाकमान भी कुछ नहीं कर पाएगी, क्योंकि दिल्ली में तो अब ना हाई है और ना कमान है।
शांता की चेतावनी, खुद बाहर का रास्ता देखें सीएम नहीं तो…
सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पहले प्रदेश की जनता या बीजेपी सरकार के मंत्री उन्हें सत्ता से बाहर निकाले उन्हें स्वयं ही बाहर निकल जाना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो तीन माह बाद तो पक्का बीजेपी उन्हें सरकार से बाहर निकालकर ही दम लेगी।