Follow Us:

हमीरपुर नगर परिषद अतिक्रमण हटाने में नाकाम, नहीं वसूल पाई 40 लाख का हाऊस टैक्स

नवनीत बत्ता |

हिमाचल के हमीरपुर नगर परिषद के लोग हाऊस टैक्स अदा नहीं करते।  अब तक हमीरपुर नगर परिषद को 35 से 40 लाख रूपये वसूल करना बाकी है जिसके लिए  250 से ज्यादा लोगों को डिफोल्टर घोषित किया जा चुका है।

पिछले कई वर्षो से हमीरपुर नगर परिषद में कई ऐसे लोग है जो  हाऊस टैक्स अदा नहीं कर रहे। जिसमे वो लोग हैं जिन्होंने बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई हैं। नगर परिषद इस मसले पर कई बार  नोटिस भी थमा चुका है। बाजार में अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि सड़क के बीच से गाडी निकालना मुश्किल हो जाता है और अक्सर बाजार में जाम रहता है।  

कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने कहा की हमें 35 से 40 लाख  हाऊस टैक्स लेना बकाया है, 250 से करीब लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश भी देते है ताकि किसी को असुविधा न हो। फायर ऑफिसर  राजेश चौधरी ने बताया की बाजार में जाम इतना होता है की एमेंरजैंसी के टाइम गाड़ी अंदर नहीं जा पाती। उन्होंने प्रशासन से मांग की इस व्यवस्था में सुधार लाया जाए।