शिमला की कंडा जेल से तीन कैदियों को फरार हने के बाद अब जेल प्रशासन भी जाग ऊठा है। इसी बीच पुलिस विभाग ने इस हरकत के बाद जेल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा कंडा जेल में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बारे में प्रशासन ने कहा है।
पुलिस प्रमुख सोमेश गोयल ने बताया कि जेल में कैमरा लगाने के लिए बजट का प्रावधान तो पहले ही कर लिया गया है। अब दो माह के भीतर जेल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा। इससे कैदियों पर नजर रखी जाएगी और अतिरिक्त बल भी तैनात होगा।
गौरतलब है कि होशियार सिंह हत्याकांड और गुड़िया मामले के बाद पुलिस की छवि काफी खराब हुई थी, जिसकी भरपाई के लिए पुलिस पहली मर्तबा अपना स्थापना दिवस मना रही थी। लेकिन, अचानक तीन कैदियों के कंडा जेल से भाग जाने के बाद फिर से पुलिस ने अपनी फजीहत करवा ली, जिसके लिए एक बार फिर पुलिस को जनता को सफाई देने पड़ रही है।