केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट 2021 की पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहतरीन बजट पेश किया है। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
धूमल ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने काफी हद तक सफलता पाई है और जो स्वास्थ्य सुविधाएं भारत मे मौजूद नहीं थी उन्हें भी उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया गया। सरकार ने नए बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया गया है। स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की बढोत्तरी की गई है। जिससे आम लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं धूमल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट में रक्षा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन रहा है।