पहाड़ों की रानी शिमला में आज सुबह ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शिमला शहर में यह साल 2021 का पहला हिमपात है। इस हिमपात से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटकों की मन की मुराद पूरी हो गयी है। यहां घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि हिमपात से उनकी पैसा वसूली हो गई है। वह जिस उम्मीद के साथ शिमला आए थे वह पूरी हो गयी है। बर्फबारी से शिमला चांदी सा चमक रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। जिसमें ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिस की संभावना है। बता दें कि इस वर्ष जनवरी महीने में बर्फबारी न होने के कारण पिछले पंद्रह सालों का रिकॉर्ड टूटा है। ऐसे में फरवरी माह में बर्फबारी से किसानों और बागबानों को काफी लाभ होने वाला है।