नेश के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। कुल्लू पुलिस की टीम ने दिल्ली में अफ्रीकी मूल के 38 वर्षिय नागरिक को 6.97 किलोग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 30 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। इस अभियान में दिल्ली पुलिस की टीम ने भी हिमाचल पुलिस का पूरा सहयोग किया है।
कुल्लू पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ हिमाचल ले आई है। हेरोइन की यह खेप अफगानिस्तान के रास्ते भारत लाई गई थी। बताया जा रहा है कि हेरोइन की यह खेप हिमाचल में अब तक की सबसे बड़ी खेप है। डीजीपी संजय कुंडू ने इस बड़ी कामयाबी के लिए एसपी कुल्लू गौरव सिंह की पीठ थपथपाई है।
संजय कुंडू ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम ने 30 जनवरी को भुंतर के पारला में 2 आरोपियों को 55 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को मेन सप्लायर के बारे में जानकारी लगी थी। इसी मामले की छानबीन को लेकर कुल्लू पुलिस की टीम दिल्ली गई थी। बुधवार को पुलिस ने रेड के दौरान आरोपी को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कुल्लू लाया गया है।