जिला कांगड़ा में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर शाहपुर के सिहंवा में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नाले में गिर गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा शाहपुर अस्पताल ले जाया गया,जहां से एक घायल को टांडा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला से पठानकोट जा रही एचआरटीसी की बस सिहंवा में अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बस चालक को भी मामूली चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।