Follow Us:

भारत-चीन के बीच पैदा हुए विवाद में तिब्बतियन युवा धर्मशाला से दिल्ली तक निकालेगा पैदल मार्च

मृत्युंजय पुरी |

भारत और चीन के बीच पैदा हुए विवाद के कारण तिब्बत की स्वतंत्रता और आजादी का मुद्दा दोनों देशों के बीच गुम सा होने लगा है। इसी के मद्देनज़र तिब्बत की आजादी को लेकर एक तिब्बतियन युवा तेंजिंग सुंडू 12 फरवरी से धर्मशाला से लेकर दिल्ली तक का पैदल मार्च करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य है तिब्बत के विषय पर भारत का ध्यान खींचना, जो कि भारत-चीन संकट की गुम हो चुकी महत्वपूर्ण कड़ी है।

तेंजिंन सुंडू ने कहा कि हमारे भारतीय भाई-बहनों को उन कारणों को जानने की जरूरत है, जिनकी वजह से चीन भारत को लगातार धमकियां देता रहा है। यह मार्च तिब्बती नववर्ष लोसर के दिन यानी 12 फरवरी 2021 को शुरू होगा और तिब्बती राष्ट्रीय क्रान्ति दिवस यानी 10 मार्च 2021 को दिल्ली में समाप्त होगा। उनकी जरूरी व्यवस्थाओं और जनसंपर्क के लिए दो अन्य समर्थक साथी साथ रहेंगे।