Follow Us:

पुलवामा हमले में शहीद तिलक राज को ज्वाली में दी श्रद्धांजलि

मृत्युंजय पुरी |

पुलवामा अटैक में शहीद हुए ज्वाली क्षेत्र के धेवा निवासी शहीद तिलक राज की दूसरी पुण्यतिथि पर जवाली के विधायक और लोगों ने श्रद्धांजलि दी। ज्वाली में शहीद तिलक राज की फोटो समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद तिलक राज को पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया और उसके साथ ही अन्य शहीदों को भी याद किया गया। 

विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि आज से दो साल पहले धेवा के सैनिक तिलक राज पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे जिनकी शहादत को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद तिलक राज के नाम पर जो भी घोषणा की थी, उसको पूरा कर दिया है। धन्य है वो माता-पिता जिनके घर पर शहीद तिलक राज ने जन्म लिया औकर भाग्यशाली है वो धरती जहां पर शहीद तिलक राज का जन्म हुआ। 

उन्होंने कहा कि भले ही माता-पिता के लिए बेटे की कमी पूरी नहीं हो सकती लेकिन शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शहीद तिलक राज के परिवार के साथ भी अपनी संवेदना प्रकट की।