Follow Us:

शिमलाः 2 माह तक चला हस्तशिल्प विभाग का ट्रेंनिग कार्यक्रम, 20 महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

पी. चंद, शिमला |

शिमला के टूटू में हस्तशिल्प विभाग के द्वारा दो महीने तक चले ट्रेंनिग कार्यक्रम का आज समापन हो गया है। कार्यक्रम में 20 महिलाओं को हाथ द्वारा बनाए जाने वाले ऊनी वस्त्र स्वेटर, टोपी इत्यादि बनाने का परीक्षण दिया गया है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज हस्तशिल्प और हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल पहुंचे।

संजीव कटवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रशिक्षण शिविर में 20 महिलाओं को 2 माह तक ट्रेंनिग दी गई है। इसमें  स्वेटर, मफलर आदि ऊनी और लकड़ी से बनने वाले उत्पादों को बनाना सिखाया गया है और इन्हें तीन सौ रुपये प्रतिदिन दिया गया। हाथों से निर्मित इन उत्पादों की बाजार में काफी मांग होती है और रोजगार सृजन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।