Follow Us:

मंडी: नगर निगम चुनावों को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, बैठक में हुई कई मुद्दों पर चर्चा

बीरबल शर्मा |

भाजपा ने जहां एक सप्ताह पहले से ही नगर निगम चुनावों को लेकर हर वार्ड स्तर पर बैठकें और जनसंपर्क शुरू कर दिया है वहीं अब कांग्रेस भी इन चुनावों को लेकर सक्रिय हो गई है। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रकाश चौधरी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

मीडिया प्रभारी ने कहा कि बैठक में विशेष तौर आगामी नगर निगम के चुनावों और आगामी 20 तारीख को किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ रखे गये प्रदर्शन पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी जनाधार जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देगी। किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं होगी। बैठक में नवनियुक्त शहरी कांग्रेस अध्यक्ष को जल्द शहरी कांग्रेस कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एकमत राय से से नगर निगम चुनावों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों जी.एस. बाली, विक्रमादित्य सिंह, सुन्दर ठाकुर और विनोद सुल्तानपुरी की नियुक्ति के लिए पार्टी अलाकमान का आभार व्यक्त किया गया।