Follow Us:

परीक्षा फॉर्म की तारीख बढ़ाने और लंबित परिणाम जल्द निकालने को लेकर SFI ने सौंपा मांग पत्र

पी. चंद |

SFI हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय इकाई ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने और लंबित पड़े परीक्षा परिणाम को निकालने को लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को मांग पत्र सौंपा । एसएफआई कैंपस सचिव गौरव नाच ने बताया कि विद्यालय प्रशासन अभी तक BPed के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाई है जिसकी वजह से Mped के अंदर अभी तक एडमिशन प्रोसेस भी शुरू नहीं हो पाया है। इसलिए एसएफआई ने मांग की जल्द से जल्द परीक्षा परिणामों को घोषित किया जाए। इसके साथ साथ जितने भी पीजी कोर्सेज के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा निकाले जा रहे हैं उनमें भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आधे अधूरे परिणाम जल्दबाजी के अंदर निकाले गए और उसकी वजह से छात्र बुरी तरह से मानसिक रूप से परेशान है।

कैंपस अध्यक्ष रविंद्र चंदेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन परीक्षा परिणामों में आ रही दिक्कतों को दूर नहीं किया गया तो जो नाकाम नीतियां प्रशासन की है उनका पर्दाफाश करते हुए विश्वविद्यालय के अंदर आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ एसएफआई ने मांग की की स्नातक और स्नातकोत्तर के अंदर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर आगे की जाए क्योंकि बहुत सारे छात्र अपने फॉर्म नहीं भर पाए हैं। इसलिए छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाएं और छात्रों को थोड़ी राहत इसमें प्रदान करें।