छोटे पर्दे में अपना अलग नाम कमा चुकी अभिनेत्री रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन-14 का खिताब जीतने के चंद कदम दूर है। रुबीना ने बिग बॉस-14 के फिनाले में जगह बना ली है। अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रुबीना शीर्ष 5 में जगह बना चुकी है। रुबीना के अलावा राहुल वैद्य, एली गोनी, राखी सावंत और निक्की ने भी अंतिम 5 में मुकाबलें में है।
रुबीना दैलेक ने बिग बॉस के घर में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ प्रवेश लिया था। लेकिन अभिनव शो से बाहर हो चुके है। रुबीना बिग बॉस के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। अब उनके फिनाले में पहुंचने से रुबीना के ख़िताब पर कब्जा जमाने की संभावनाएं भी बढ़ गई है। जिसके लिए रुबीना को आपके वोट की दरकार है।