शिमला में आज सुबह कार जो सोलन की तरफ से आ रही कार विक्टरी टनल के पास रैलिंग पर चढ़ा दी। चालक ने गलत साइड से कार को रैलिंग पर चढ़ा दिया। हादसे में चालक को मामूली चोटे आने की बात सामने आ रही है। कार को सरकारी क्रेन से उठा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।