Follow Us:

पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिलेगा चिल्ड्रन अलाउंस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के 135000 पूर्व सैनिक परिवारों को Children Allowence for Eduction की सुविधा मिलने जा रही है जिसके अंतर्गत हर परिवार से 2-2 बच्चे इसके लिए पात्र होंगे। उन्हें प्रतिमाह एक-एक हजार की राशि मिलेगी। इस बारे में केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने नए निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके लिए पूर्व सैनिकों को अपना सेवानिवृत्त संबंधी प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कार्ड और बच्चों का रिकॉर्ड अपने-अपने जिला के सैनिक बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा। इसके बाद सारा रिकॉर्ड कंप्यूटराइज होकर केंद्रीय सैनिक बोर्ड को जाएगा और फिर यह राशि सीधे खातों में आएगी। अगर हर परिवार के दो बच्चों को यह राशि मिलती है तो हर साल इन बच्चों को 24000 रुपए सीधे खातों में आएगी।

 

उप निर्देशक सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर कर्नल A.S गुलेरिया (कीर्ति चक्र) ने बताया की हमारे पास समय समय पर सैनिकों के लिए केंद्र से स्कीम आती रहती है और हम उन्हें लोगों तक पहुंचाते रहते है। अभी Children Allowence  की स्कीम आई है जो हवदार रैंक के सैनिकों के बच्चो को पढ़ाई के लिए दी जाती है इसमें सेवानिवृत सैनिक अपने पूरे कागजात यहाँ जमा करवा कर इसका फायदा ले सकता है। इसमें हर वर्ष उनको केंद्र सरकार से मिलने वाले भत्ते दिए जाएगें।