प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। दोनों मामले मंडी जिला से सामने आए हैं। वहीं, आज 35 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 58 हजार 314 हो गया है। इसमें से 268 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 57 हजार 52 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि 981 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।