मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागाचनोगी में एक महिला की पांव फिसलने से खाई में गिर जाने से मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान पुलिस ने 42 वर्षीय लीला देवी पत्नी हुक्म राम गांव बागा उप तहसील बागाचनोगी के रूप में की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएचओ गोपाल चंद ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय लीला देवी अपनी घासनी में घास लाने गई थी। इस दौरान उसका अचानक पांव फिसल गया और वह खाई में जा गिरी। घायल अवस्था में उसे पीएचसी बागाचनोगी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडी रेफर किया गया। बगस्याड के समीप महिला ने दम तोड़ दिया।