प्रदेश में कोरोना के शाम तक 32 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बिलासपुर में 3, चंबा में 2, हमीरपुर में 1, कांगड़ा में 4, मंडी में 11, शिमला में 1, सिरमौर और सोलन में 2-2 और ऊना में 6 मामले शामिल हैं। अब प्रदेश में कुल 298 मामले एक्टिव रहे हैं। अभी तक कुल मामले 58 हजार 344 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, शाम तक प्रदेश में कोरोना के 35 नए मरीज़ ठीकु हुए हैं जिसके बाद 57 हजार 052 लोगों ने कोरोना से अभी तक जंग जीत चुके हैं। अभी तक प्रदेश में 981 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।