Follow Us:

मंडी: प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे के विरोध में पहली मार्च को रोष रैली निकालेगी बल्ह बचाओ संघर्ष समिति

बीरबल शर्मा |

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित बल्ह मंडी हवाई अड्डे के विरोध में रैली निकाली जाएगी। यह रैली बल्ह घाटी के कंसा चौक से एसडीएम र्काालय तक निकलेगी। इससे पहले जनसंपर्क अभियान चलेगा जो आज 20 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। यह निर्णय शनिवार को कंसा चौक में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। आरोप है कि बिना किसानों से बात किए, उन्हें विश्वास में लिए बिना तथा चार गुणा मुआवजा देने की व्यवस्था किए बिना सरकार ने एक तरफा फैसला लिया है जो किसान विरोधी है तथा इससे बल्ह की उपजाउ जमीन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। समिति का कहना है कि बल्ह को मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है, यहां की जमीन बेहद उपजाउ है मगर सरकार हवाई अड्डा बनाने पर तुली है जबकि हवाई अड्डा तो दूसरी ऐसी जगह पर बन सकता है जहां जमीन बंजर हो व ज्यादातर जमीन सरकारी हो।

हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष परस राम ने कहा कि  एक तरफ राज्य सरकार फोरलेन में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को पूर्णता लागू नहीं कर रही है जिसके अनुसार जमीन का 4 गुना मुआबजा, पुनर्वास, पुनर्स्थापना, बाजार भाव पर जमीन का मूल्य, जमीन के बदले जमीन, परिवार से एक सदस्य को नौकरी, देने का प्रावधान है । इस बारे में सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया है। उल्टे सरकार इस कानून को लागू करने से मुकर गई है। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,  मंडी, (बल्ह) प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय हबाई अड्डा में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन को उचित मुआवजा देने की झूठी बात कर रहे हैं जबकि प्रस्तावित हवाई क्षेत्र में जमीन के सर्किल रेट इतने कम है कि जमीन कौड़ियों के भाव जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा घोषित सर्कल रेट 1.60-6 लाख प्रति बीघा है, जबकि किसान 3 से 4 लाख प्रति बीघा नकदी फसलों से प्रति वर्ष कमा रहा है।

समिति सदस्य चुनी लाल सकलानी ने कहा कि बल्ह घाटी में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय हबाई अड्डा जिसमे 8 गाँव एक तरफ ढाबण से कुम्मी और दूसरी तरफ डुगराई से डायोडा तक 3150 मीटर लम्बी रनवे जिसमे  जमीन लगभग 3500 बीघा और लगभग 2500 मकान, 13000 जनसँख्या  इस हवाई पट्टी की जद में आ जायेंगे अपनी उपजाऊ जमीन जिसमे हर साल लाखों की नकदी फसले उगाते हैं उसमें पूरी तरह से बेदखल हो जायेंगे प  सरकार किसानों द्वारा किये जा रहे विरोध को पूरी तरह अनदेखी कर रही है।

बल्ह बचाओ संघर्ष समिति, के सचिव नन्द लाल वर्मा ने हिमाचल सरकार के मुख्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार, मंडी  में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बल्ह के बजाये दूसरी जगह पर बनाया जाए  व उपजाऊ जमीन को बर्बाद होने से बचाया जाए और किसानों से अपील करते हुये उन्होंने आह्वान किया कि वे 1 मार्च को सुबह 11 बजे कन्सा चौक से डडोर के प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग ले और अपनी एकता का प्रदर्शन करे।