Follow Us:

28 साल बाद कल्पा में फरवरी माह में गर्मी ने तोड़ा 1993 का रिकॉर्ड, 19.0 डिग्री पहुंचा तापमान

पी. चंद |

जिला के कल्पा में गर्मी ने फ़रवरी माह में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। कल्पा में इस बार फ़रवरी माह में रिकॉर्ड 19.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। इससे पहले 11 फ़रवरी 1993 में कल्पा का तापमान 18.0 डिग्री तापमान दर्ज़ किया गया था। लेकिन इस मर्तबा एक डिग्री ज्यादा के साथ तापमान ने फ़रवरी माह के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस मर्तबा पिछले सालों के मुकाबले किन्नौर में बर्फ़बारी भी कम हुई है। नतीज़तन तापमान ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि कल्पा में इस बार अधिकतम तापमान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। जिसकी वजह एक तो प्रदेश में बारिश और बर्फ़बारी का सामान्य से कम होना है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान पर जब बादल छा जाते है तो तापमान में वृद्धि होती है। हां ग्लोबल वार्मिंग से भी इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग का असर देखने को मिल रहा है। आने वाले एक सप्ताह तक हिमाचल में मौसम ख़राब रहेगा इस दौरान ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है जबकि 23 से 26 फ़रवरी तक आंधी, तूफान, बिजलीं कड़कने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।