Follow Us:

धर्मशाला: भारत- श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच शुरू, भारत की पहले बल्लेबाजी

बिट्टू सूर्यवंशी |

धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच शुरू हो गया है। श्रीलंका ने टोस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। वहीं, मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। वहीं, दर्शक धर्मशाला के खूबसूरत मैदान से धौलाधार की पहाड़ियों का नज़ारा देखने के लिए भी धर्मशाला पहुंचे है। हालांकि क्रिकेट प्रेमी भारतीय धुरंदर बल्लेबाज विराट कोहली के न खेलने से मायूस है लेकिन फिर भी दर्शक भारतीय टीम की जीत के लिए उत्साहित है।

भारत के अलग अलग स्थानों से आए दर्शकों ने बातचीत के दौरान कहा कि आज का मैच भारत जीतेगा और सीरीज की अच्छी शुरुआत करेगा। सभी दर्शकों ने अपनी मनपसंद के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की अच्छी उमीद जताई और कहा कि भारत की जीत धर्मशाला में पक्का तौर पर होगी।

यह पहला मौका है जब धौलाधार की पहाड़ियों पर मैच के दौरान बर्फ नहीं है जिससे बाहरी राज्यों से मैच के साथ बर्फ देखने के शौकीनों को थोड़ी मायूसी हाथ लगी है लेकिन उन्हें उमीद है कि भारत अगर जीत जाये तो फिर उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं रहेगा।

इस मैच को देखने के लिए दर्शक सुबह से ही लाइनों में लगना शुरू हो गए थे और कई विदेशी दर्शक भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे है। न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड सहित कई देशों के किर्केट प्रेमी भी भारत की जीत को लेकर उत्साहित है।