Follow Us:

शिमला: सुरक्षा में बड़ी चूक, माल रोड पर घूमती रही गाड़ी और पुलिस बेखबर

पी. चंद |

शिमला के अति व्यस्त रहने वाले माल रोड पर सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। माल रोड स्थित स्कैंडल पॉइंट पर पंजाब नंबर की गाड़ी घूमती रही लेकिन, शिमला पुलिस इससे बेखबर रही। रात 8 बजे जब माल रोड़ पर जब घूमने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है ऐसे में कही पर कोई पुलिस जवान नज़र नहीं आया। इससे साफ जाहिर होता है कि शिमला पुलिस मॉल रोड की सुरक्षा को लेकर कितनी लापरवाह है।

मॉल रोड-रिज पर नहीं ले जा सकते गाड़ी

माल रोड सहित स्कैंडल पॉइंट गाड़ियों के लिए प्रतिबंधित है यहां से आपातकालीन गाड़ियां ही ले जाई जा सकती है। शिमला के मॉल रोड स्केंडल-प्वाइंट ओर रिज मैदान प्रतिबंधित मार्ग है जहां गाड़ी नहीं ले जा सख्ते है। कोई गाड़ी यहां न ले जाये इसके लिए बाकायदा पुलिस तैनात रहती है और अगर यहां से कोई गाड़ी लेता पकड़ा जाता है तो बाकायदा उसे 5 हजार का जुर्माया वसूला जाता है। यहां से इमरजेंसी और एम्बुलेंस, राज्यपाल का काफिला और सीएम का काफिला ही गुजर सकते हैं। ऐसे में पंजाब नंबर की गाड़ी यहां कैसे पहुंच गई इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाज़मी है।