जिला मंडी के जोगिन्दर नगर कस्बे से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर बस्सी नामक स्थान पर 66 मैगावॉट की पन विद्युत परियोजना स्थापित है। साल 1970 से बिजली उत्पादन की शुरूआत करते हुए इस परियोजना ने अपनी स्थापना के 50 वर्षों को पूर्ण कर लिया है। ऊहल चरण दो के तहत स्थापित इस पन बिजली परियोजना से प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार को औसतन 90 से 100 करोड़ रूपये की आय प्राप्त हो रही है। वर्तमान में इस परियोजना में 16.50 मैगावॉट की क्षमता वाले चार टरबाईन काम कर रहे हैं। जिनसे प्रतिदिन 15 लाख 84 हजार युनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
बताते चलें कि ऊहल नदी पनविद्युत परियोजना के अंतर्गत चरण दो के तहत बस्सी पन विद्युत परियोजना की आधारशिला 17 मई, 1965 को पंजाब के तत्कालीन मुख्य मंत्री कामरेड राम किशन ने रखी थी। वर्तमान में इस परियोजना के संचालन के लिए यहां पर लगभग 150 विभिन्न श्रेणीयों के कर्मी तैनात हैं। जिनमें तकनीकी, गैर तकनीकी, अनुबंध, आउटसोर्स एवं सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। यदि स्वीकृत पदों के आधार पर बात करें तो इस परियोजना में विभिन्न श्रेणीयों के लगभग 90 पद रिक्त चल रहे हैं।