Follow Us:

हमीरपुर में पंचायत स्तर पर 15 मार्च से शुरू किया जाएगा कोविड टीका पंजीकरण

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

हमीरपुर जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। इस अभियान को सुनियोजित एवं चरणबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है। 15 मार्च से जिला हमीरपुर में पंचायत स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीएमओ हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए टीम गठित की गई है और अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा किया जा रहा है तो कोविड पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन की जा रही है।

डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि टीकाकरण के लिए 15 मार्च से पंचायत स्तर पर पंजीकरण शुरू किया जाएगा। पंचायत कार्यालय में हर सप्ताह सोमवार और बुधवार को दोपहर दो से पांच बजे तक पात्र लोगों का पंजीकरण किया जाएगा। एक जनवरी 2022 तक 60 वर्ष की आयु पूरे करने वाले सभी लोगों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल तक के लोग भी टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण पंचायत स्तर पर करवा सकते हैं।

पंजीकरण के बाद ये लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग दो गज की दूरी हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी पात्र लोगों से अपना पंजीकरण करवाने और नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीके लगवाने की अपील की है।