Follow Us:

शिमला के टुटू और चौपाल विकास खंडों में 7 अप्रैल को होंगे प्रधान के चुनावः DC नेगी

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शिमला जिले के दो विकास खण्डों- टूटू और चौपाल में प्रधान के पदों के लिए चुनाव की अदिसूचना जारी कर दी है। यहां 7 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे।

जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला के टूटू और चौपाल में 7 अप्रैल को प्रधान के पदों के लिए चुनाव होंगें। 16 वार्ड मेम्बर और एक उपप्रधान के पद के लिए चुनाव होगा। इन क्षेत्रों में आदर्श आचार सहिंता।लागू हो गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22, 23 और 24 मार्च, 2021 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे जिनकी जांच पड़ताल 25 मार्च, 2021 को संबंधित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी करेंगे। इच्छुक प्रत्याशी 27 मार्च, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 27 मार्च को ही नामांकन पत्रों की वापिसी के तुरन्त बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

वहीं, चार नगर निगमों में चुनाव की घोषणा हो गई है। 7 अप्रैल को वोटिंग होगी। सोलन, धर्मशाला, पालमपुर और मण्डी एमसी में अचार संहिता लागू हो गई है।