Follow Us:

शिमला: मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया इंजनघर का दौरा, स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना

पी. चंद |

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला शहर के इंजनघर का दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उनके साथ शिमला की महापौर सत्या कौंडल भी साथ रही। भारद्वाज में स्थानीय निवासी श्याम लाल गुप्ता के घर पर अन्य लोगों से बात भी की और एक -2 कर समस्याओं को सुना।  
भारद्वाज ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि वार्ड में रास्तों को दुरुस्त किया जाये और यदि किसी कारण टाइल्स को तोड़ा गया है तो उन्हें दोबारा लगाया जाये।

भारद्वाज ने कहा कि वह शहर के सभी वार्डों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों टूटीकंडी का दौरा किया था और कल रविवार को  कैथू का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके दौरों का मकसद शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लेने के साथ साथ नये कामों के लिए सम्भावनाएं खोजना है। भारद्वाज ने कहा कि शहरी भूमिहीनों को दो बिस्वा देने की योजना है। लेकिन शहरों में टीसीपी नियमों के चलते नक्शा पास नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए नियमों को बदला जाएगा। मंत्री के साथ शिमला मंडल के अध्यक्ष राजेश शारदा भी मौजूद रहे।