Follow Us:

कालका-शिमला ट्रैक पर रेल मोटर कार की सुविधा शुरू, CM ने केंद्रीय रेल मंत्री का जताया आभार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में कालका- शिमला मार्ग पर रेल मोटर कार की सुविधा शुरू की जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा कि पर्यटकों की सुविधा और पर्वतीय यात्रा का आनंद लेने के लिये रेल मोटर कार की सुविधा शुरू की जा रही है। इससे वैश्विक धरोहर माने जाने वाले इस मार्ग पर सफर करने का आकर्षण बढ़ेगा, और क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा।

इस सुविधा के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय पीयूष गोयल देवभूमि हिमाचल को केंद्र सरकार एवं विशेष रूप से आप से मिल रहे अपार सहयोग के लिए देवभूमि की समस्त जनता की ओर से आपका धन्यवाद। आपके सहयोग एवं हमारी प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हम देवभूमि हिमाचल में पर्यटकों को हर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का आपका आभार।