Follow Us:

कांगड़ा: बड़ा भंगाल आज भी सड़क-बिजली से महरूम, कब पहुंचेगी बिजली पता नहीं?

पी. चंद |

बड़ा भंगाल में सड़क के साथ बिजली की भी बड़ी समस्या है। आज़ादी के 7 दशक बाद भी यहां सड़क नहीं पहुंच पाई है। साथ ही बिजली कि भी यहां बड़ी समस्या है। ये बात सरकार भी मानती है कि बड़ा भंगाल में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि इस क्षेत्र में ग्रिड की तारें नहीं पहुंच पाई हैं। स्थानीय स्तर पर हिमउर्जा द्वारा 40 केवीए का मिनी हाइडल स्टेशन 2004 में लगाया जो सफल नहीं हो पाया।

इस बारे में सवाल बैजनाथ के विधायक मुल्क राज प्रेमी ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठाना था लेकिन वह आज विधानसभा ही नहीं पहुंचे। चार दिन के अवकाश के बाद विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नकाल में इस सवाल का लिखित में ये जवाब आया है। जिसमें बड़ा भंगाल में बिजली का मामला आया तो है लेकिन बिजली कब लगेगी इसको लेकर प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने की बात कही गई है। यानी कि इस क्षेत्र में बिजली कब आएगी कुछ नहीं कहा जा सकता है।