Follow Us:

प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार नहीं करेगी जल्दबाजी

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाने के लिए तैयार विधेयक को राज्य कैबिनेट ने वापस ले लिया है। इस बजट सत्र में ठोस कानून सदन में पेश होने के बाद पारित भी होना था, लेकिन बीती देर शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बाद वापस ले लिया है।

इस पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। सरकार इसमें किसी जल्दबाजी में नहीं है। इस पर विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बिल की इस सत्र में ही उम्मीद।की जा सकती है।

स्कूलों में आ रहे कोरोना के मामलों पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मास्क सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइजेशन के नियमों का पालन के निर्देश दिए हैं। कुछ दिनों तक स्थिति का जायजा लेने के बाद ही  निर्णयों में सख्ती पर विचार किया जाएगा।